पटना, जनवरी 21 -- अररिया के नरपतगंज अंचल के फरही पंचायत में परिमार्जन के नाम पर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी मो. इम्तियाज आलम को निलंबित कर दिया गया है। अब उनकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला समाहर्ता, अररिया ने तत्काल प्रभाव से राजस्व कर्मी को निलंबित कर दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम बदला है, सभी आदत सुधार लें, नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी। जनता के सही काम में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में रिश्वतखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों और किसानों के कार्य ससमय, पारदर्शी और बिना लेन-देन के करना सभी की जिम्मेदारी है। दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राज्य सरकार की प्राथमिकता भ्रष्ट...