पलामू, अक्टूबर 6 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांडू स्थित कल्याण उच्च विद्यालय में साहित्यिक संस्था, परिमल प्रवाह, के तत्वावधान में रविवार को हिंदी साहित्य के समालोचना सम्राट आचार्य रामचंद्र शुक्ल की जयंती मनाई गई। मां सरस्वती व भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। आचार्य शुक्ल के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके योगदानों की चर्चा की गई। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सह ज्योतिषाचार्य विद्यानंद सरस्वती ने किया जबकि संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ विजय प्रसाद शुक्ल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी ने किया। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हरिवंश प्रभात ने कार्यक्रम में आचार्य रामचंद्र शुक्ल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित...