मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर क्रू लॉबी के बाहर रनिंग स्टॉफ ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी के तत्वावधान में 10वें दिन रविवार को भी धरना दिया। इसमें रनिंग स्टॉफ की पत्नियां और बच्चे शामिल हुए। सभी ने एक बार फिर सोनपुर मंडल से तबादला के आदेश को वापस लेने की मांग की। मालूम हो कि सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर क्रू लाबी के अधीन 78 लोको पायलट व सहायक लोको पायलट का तबादला कर दिया था। इसके विरोध में शुक्रवार से सभी क्रमवार अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हैं। मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...