उन्नाव, जुलाई 12 -- नवाबगंज। परिजनों से झगड़ने के बाद युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या किए जाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर उसे बचाया। सीएचसी पर भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के महनौरा गांव के रहने वाले मकरध्वज का तीस वर्षीय बेटा अनूप सिंह शनिवार दोपहर नशे में घर पहुंचा। पत्नी से विवाद करने लगा। पिता के डांटने पर उसने घर में दरवाजा अंदर से बंद करके पंखे पर फंदा लगा कर आत्महत्या का प्रयास करने लगा। यह देख परिजनों ने पुलिस को फोन करके मदद मांगी। सिपाही अखिलेश यादव व चालक रामपाल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। फंदे से नीचे उतारकर अपने वाहन से तत्काल सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चचेरे भाई अभिषेक ने बताया क...