देवरिया, सितम्बर 3 -- महदहा(सलेमपुर), हिन्दुस्तान संवाद। परिजनों से कुछ देर में आने की बात कह कर निकले मजदूर की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। घटना गोपालपुर गांव के समीप हुई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इमलिया निवासी पिंटू यादव (25) पुत्र रामजनक यादव मजदूरी का कार्य करता था। वह मंगलवार शाम अपने गांव के ही पास एक ट्रक से बालू उतार कर देर शाम घर लौटा। जिसके बाद मजदूर स्नान कर भोजन किया और परिवार वालों से अभी लौटने की बात कहते हुए चले गए। मज़दूर का शव भटनी-वाराणसी रेल खण्ड पर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला। मजदूर का शव ग्रामीणों ने देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जब परिवार वालों ...