पूर्णिया, जून 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरसी थाना के कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर ललित कुमार की डेथ मिस्ट्री का पुलिस जल्द खुलासा करेगी। पुलिस का दावा है कि उसने मामले का अनुसंधान कर लिया है। अनुसंधान में पाई गई फाइंडिंग से पहले परिजनों को अवगत कराया जाएगा, फिर मामले के खुलासे को सार्वजनिक किया जाएगा। अभी मृतक डाटा इंट्री ऑपरेटर के परिजन उसके श्राद्धकर्म को लेकर व्यस्त हैं। परिजनों के फुरसत में आने के बाद पुलिस उनसे संपर्क करेगी और फिर मामले की जांच में आए बिन्दु से उन्हें अवगत कराएगी। इस बीच मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें आई बातों का कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है। परन्तु कथित पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जो शोर जिले में गूंज रही है, उसमें डॉक्टरों का मंतव्य मौत को लेकर काफी हद तक खुलासा कर रहा है। -बोले एसपी:-- ...