कौशाम्बी, जून 15 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र में रहने वाली तीन नाबालिग बहनें परिजनों की फटकार पर क्षुब्ध होकर शनिवार रात घर से भाग निकलीं। उनके गायब होने की जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ पुलिस के भी होश उड़ गए। वह ट्रेन पर सवार होकर महाराष्ट्र जा रही थीं। इससे पहले चार घंटे के भीतर पुलिस ने चित्रकूट के बरगढ़ रेलवे स्टेशन से उनको बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद किशोरियों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शनिवार की रात पुलिस को सूचना दी कि उसकी क्रमश: 17 व 12 साल की दो बेटियां और 13 वर्षीय भाई की बेटी संदिग्ध दशा में घर से लापता हो गई हैं। खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने मातहतों के साथ सर्विलांस सेल को भी चौकन्ना कर खोजबीन शुरू करा दी। सर्विलांस सेल को किशोरियों की लोकेशन...