गोरखपुर, जून 17 -- खबर का असर..... सचित्र गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्य परिचालन विभाग के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। रेलकर्मियों के कार्यालय में रेलवे ने कूलर लगवा दिया है जिससे कर्मियों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने अपने 15 जून के अंक में 'प्रचंड गर्मी में पंखा, कूलर के लिए टेंडर जुलाई में करेंगे शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर में बताया था कि एक तरफ जहां रेल अफसरों के केबिन में दो-दो एसी लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ रेलवे में काम कर रहे कर्मचारियों के कार्यालय में एक कूलर तक नहीं है। प्रचंड गर्मी में भी कर्मचारी पंखे से ही काम चला रहे हैं। इनके लिए कूलर का टेंडर जुलाई में होगा, जब कूलर किसी का काम का नहीं होता। अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए अब कर्मचारियों ने चंदा मिलाकर एक कूलर खरीदा है और ...