कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर। श्री महाराजा अग्रसेन वंशज सभा का 29 वां विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन अग्रसेन स्मृति भवन, मेस्टन रोड में हुआ। 90 युवतियों और 150 युवकों ने मंच से अपना परिचय दिया। 29 जोड़ों ने विवाह की सहमति दी। इनमें से 11 जोड़ों ने सामूहिक विवाह के लिए सहमति दी। 08 फरवरी 2026 को इनका विवाह बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में होगा। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने परिचय पुस्तिका का विमोचन किया। सभा के अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, संयोजक आलोक अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों ने परिचय सम्मेलन का प्रबंधन किया। प्रेम प्रकाश अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, महेन्द्र मोहन गुप्त और उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...