गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- -साहिबाबाद में 12 वां जाट और यादव समाज युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हआ ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित बैंक्वेट हॉल में रविवार को 12वां जाट समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन हुआ। इसमें विवाह के लिए युवकों ने सबसे ज्यादा महिला शिक्षक से शादी करने में रुचि दिखाई है। सम्मेलन में पंजीकरण कराने वाले युवाओं में से लगभग 50 फीसदी ने महिला शिक्षकों को पहली पसंद चुनना सही समझा। युवाओं का कहना था कि शिक्षित, संस्कारी और आत्मनिर्भर जीवनसाथी आज के समय की जरूरत है। सम्मेलन में 1200 से अधिक युवक-युवतियों और उनके परिजनों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम का आयोजन पारिवारिक मिलन जाट समाज (रजि.) गाजियाबाद ने किया। कार्यक्रम में जाट समाज के लोगों ने ऐसे आयोजनों को दहेज रहित और सांस्कृतिक विवाह की दिशा म...