मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र में दोपहर के समय परिक्रमा मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक को ई रिक्शा चालक ने जल्दबाजी के चक्कर में तोड दिया। जिस कारण साइडिंग बूम लगाकर टे्रन को क्रासिंग से निकाला गया। आरपीएफ ने ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। लगभग आधा घंटा में रेलवे फाटक को ठीक कराया गया है। मंगलवार को दोपहर के समय परिक्रमा मार्ग स्थित रेलवे फाटक को ट्रेन आने पर बंद किया जा रहा था। तभी एक ई रिक्शा चालक ने फाटक को टक्कर मार दी, जिससे फाटक बंद नही हो पाया। रेलवे फाटक पर तैनात रेलवे कर्मचारी ने मामले की सूचना आरपीएफ को दी। उसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने साइडिंग बूम लगाकर ट्रेन को रेलवे फाटक से निकाला गया। आरपीएफ ने फाटक में टक्कर मारने वाले ई रिक्शा चालक सत्यप्रकाश निवासी खेडी दूधाहेडी को गिरफ्तार कर लिया गया। फाट...