बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- विकास भवन सभागार में समृद्ध उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश-2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिए बैठक आयोजित की गई। इसमें तीन थीम और 12 सेक्टर पर नियोजन विभाग की प्रबुद्ध समिति सदस्यों ने महिला स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठन, सीएलएफ से सुझाव आमंत्रित किए। बैठक में सीएलएफ अध्यक्ष रेनू ने विकसित प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर, कविता शर्मा एवं रूपाली ने आजीविका पर, प्रियंका बैंक सखी ने बैंक शाखा में अपना काउंटर स्थापित करने, महिला समूह के उत्पादों को स्थानीय बाजार में मार्केटिंग, ग्राम पंचायत सचिवालय में स्थाई कक्ष हाल बनवाने का सुझाव दिया। बैठक में पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डीडीओ सुभाष नेमा, उपायुक्त (स्वत: रोजगार) सूबेदार सिंह, डीएसटीओ जोगेंद्र सिंह, जिला मिशन प्रंबधक मनीष कुमार जैन, सौरभ शाक्य आदि मौजूद र...