कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- अटसराय, हिन्दुस्तान संवाद। परास ग्राम सभा के बड़े पुरवा में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। डीजे की भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जय श्रीराम के नारों के बीच नाचते-गाते और झूमते हुए प्रतिमा को लेकर निकले। गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित महाराज तालाब में प्रतिमा का विधि-विधान से विसर्जन किया गया। इस मौके पर थाना सैनी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, पथरावा चौकी इंचार्ज जयंत गुप्ता और परास ग्राम सभा के जिला पंचायत सदस्य मुनसब अली मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...