उरई, दिसम्बर 25 -- कोंच। सर्दी को देखते हुए उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने गोशालाओं में रहने वाले गोवंशों की सुरक्षा और देखभाल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि गौशालाओं को पराली व भूसा दान करने वाले किसानों को सम्मानित कर प्रशस्ति-पत्र दिए जाएंगे। गुरुवार को तहसील सभागार में हुई समीक्षा बैठक में कहा कि सभी गोशालाओं में सर्दी से बचाव की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि किसी भी गोवंश की सर्दी से मृत्यु न हो। उन्होंने बताया, गोशालाओं में पराली बिछाई जाए, पर्दे लगाए जाएं। सभी पशु चिकित्सा अधिकारी गायों का टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण नियमित करें। उपजिलाधिकारी ने दोनों खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों से पराली एकत्र कर गोशालाओं में पहुंचाई जाए। और लोगों से अपील कर गर्म कपड़े व टाट पट्टी एकत्र कर गोशाला पहुंचाएं ताकि गर्म कपड़े स...