आजमगढ़, दिसम्बर 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। बूढ़नपुर क्षेत्र के उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा के तत्वावधान में पराली प्रबंधन पर प्रतियोगिता हुई। निबंध प्रतियोगिता में विपिन और क्विज प्रतियोगिता में कुलदीप प्रथम रहे। छात्रों को इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत जानकारी दी गयी। इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विपिन प्रथम, आकाश द्वितीय, शशिकांत वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। वहीं क्विज प्रतियोगिता में कुलदीप प्रथम, सौरभ द्वितीय, किशन ने तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रिंस प्रथम, दिलीप द्वितीय एवं अविनाश ने तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। छात्रों को कृषि वैज्ञानिक डॉ. एलसी वर्मा, डॉ. एमपी गौतत, डॉ. पवन कुमार आनंद, आदित्य कुमार ने व...