कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर देहात, संवाददाता। खेतों में जलाई जा रही पराली पर रोक के लिये डीएम ने अफसरों की सुस्ती पर नाराजगी जताकर गांवों में जाकर किसानों को पराली प्रबंधन के लिये जागरुक करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम कपिल सिंह ने बताया कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या उत्पन्न होने के साथ-साथ मृदा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को ग्राम स्तर पर जाकर पराली न जलाने के प्रति जागरूक किया जाए। कहाकि ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों एवं कृषक मित्रों के माध्यम से व्यापक जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जाए, ताकि किसानों को पराली के वैकल्पिक उपयोग जैसे खाद निर्माण, पशु आहार, जैविक खाद एवं मल्चर मशीनों के प्रयोग के प्रति प्रेरित किया जा सके। वहीं अगर किसान पराली जलाते पाए जाएं तो उनके विरुद्ध नियमानुसा...