गंगापार, नवम्बर 7 -- प्रदूषण पर अंकुश को लेकर धान की कटाई के बाद खेतों में बची पराली को हटाना किसानों के लिए चुनौती भरा काम है। पराली जलाने से जहां मिट्टी की उर्वरता कम होती है, वहीं पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है। किसानों पर प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है। इन समस्याओं से निपटने के लिए अब जसरा ब्लाक के गणेश का पुरवा बुंदावा गांव में आईटीसी ने किसानों को छोटी बेलर मशीन के रूप में समाधान उपलब्ध कराया है। यह मशीन खेत में बची पराली को एकत्रित कर उसका उपयोगी संसाधन बना देती है। ग्राम गणेश का पुरवा विकासखंड जसरा के गगन वत्स बायोइनर्जी गौहनिया द्वारा खेत में इस मशीन का लाइव प्रदर्शन आईटीसी द्वारा किया गया।आईटीसी से आए हुए सुशील सिंह शुभम सिंह ने माउसचर मीटर से नापा और एफपीओ के डायरेक्टर राज बहादुर सिंह ,बृजेश कुमार पटेल अमित सिंह और ...