नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा। प्रशासन ने जिले में पराली जलाने से रोकने के लिए ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकासखंड और तहसील स्तर पर मोबाइल टीमें गठित की हैं। सभी मोबाइल टीमें सैटेलाइट के जरिए भी स्थिति पर नजर रख रही हैं। अगर कोई किसान पराली जलाता है, तो उसे दंडित किया जाएगा। कृषि उपनिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने भी पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिले में धान की कटाई शुरू हो गई है। शिकायतें मिली हैं कि कुछ किसान गेहूं की बुवाई की तैयारी के लिए खेतों में पराली जला रहे हैं। पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकना जरूरी है। किसानों को दिशा-निर्देश जारी कर पराली को जलाने के बजाय खेतों में ही खाद के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है। किसी किसान के पराली जलाते ...