हाथरस, अक्टूबर 8 -- पराली जलाने पर चार किसानों पर ठोंका जुर्माना -(A) पराली जलाने पर चार किसानों पर ठोंका जुर्माना -सूचना मिलने पर डीएम ने भेजी तत्काल टीम -सिकंदराराऊ के चार किसानों पर लगाया जुर्माना हाथरस,कार्यालय संवाददाता। पराली जलाने वालों की अब खैर नहीं है। प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। सिकंदराराऊ के चार किसानों पर प्रशासन ने जुर्माना लगाया है। प्रशासन ने निर्देश है कि अगर किसी किसान ने पराली जलाई तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। जिला प्रशासन को सूचना मिली के सिकंदराराऊ के दो गांवों के किसानों ने पराली को जलाया है। सूचना मिलते ही डीएम ने तुरन्त एसडीम सिकंदराराऊ को मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने गांव पहुंचकर जानकारी करी तो मालूम हुआ कि खेड़िया कला में रिंकू पुत्र वीरप्रकाश ने धान की पराली जलाई है। इसी गांव के प्रमोद कु...