गंगापार, सितम्बर 3 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के परानीपुर बिसेनपुर गांव में जगह-जगह बरसात का पानी रुकने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव के बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश सिंह ने बताया कि नालियां पूरी तरह जाम हैं और सफाई कर्मचारियों की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नाली का निर्माण वर्ष 2013 में तत्कालीन प्रधान महेंद्र नाथ सिंह द्वारा कराया गया था, लेकिन बीते दस वर्षों से जल जमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण लालजी सिंह ने बताया कि कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। हर रविवार को लगने वाले मेले में बाबा महाराज के दर्शन के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु गांव पहुंचते हैं, लेकिन जलभराव के कारण उन्हें भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव के शिव प्रकाश सिंह,शिव देव सिंह ब...