लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- सदर कोतवाली के एक मोहल्ले में पराठे के विवाद में दुकानदार से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने युवक को ठंडा पराठा दिया, इसपर मारपीट हो गई। एक युवक का पैर टूट गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में मोहल्ला शिवपुरी निवासी धीरज वर्मा ने बताया कि वह देर रात गढ़ी रोड स्थित कल्याणी अस्पताल के पास बच्चों के साथ पराठा लेने गया था। धीरज ने ठंडे पराठे का विरोध जताते हुए बृज भवन के सामने सामान लेने लगा, इसी दौरान राहुल, शिब्बूलाल और 7-8 हमलावरों ने उसे घेर कर लोहे की रॉडों और लाठी-डंडों से मारा पीटा। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...