लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊे प्रमुख संवाददाता पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे पराग के उत्पादों की पैकेजिंग पर विशेष बल दें साथ ही इसके लिए एक्शन प्लान तैयार करें। उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक जिले में दुग्ध समितियां गठित करने तथा समितियों की संख्या निरंतर बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। श्री सिंह सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में दुग्ध समितियों के गठन की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यों में गति देने के लिए मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही डीपीएमसीयू की स्थापना के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुग्ध मूल्य का भुगतान निर्धारित अवधि में किया जाए। किसानों और पशुपालकों का हित राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। यह भी कहा कि अधिकारी दुग...