सिमडेगा, जनवरी 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने से संबंधित जानकारी देना, ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन तथा सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में चंदन कुमार डे, प्रो देवराज प्रसाद, संदीप कुमार शर्मा, प्राचार्या प्रफुलित लकड़ा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित चंदन कुमार डे ने विद्यार्थियों को अनुशासन, आत्मविश्वास और परीक्षा के दौरान तनाव प्रबंधन के महत्व ...