बेगुसराय, जनवरी 23 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता।पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में शुक्रवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत ऑपरेशन सिन्दूर शीर्षक आधारित एक भव्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रभावना के साथ सहभागिता किया। इस प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह, अनुशासन और राष्ट्रभावना के साथ सहभागिता करते हुए आयोजन को स्मरणीय बना दिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय गौरव, देशभक्ति, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच तथा परीक्षा के प्रति भयमुक्त दृष्टिकोण विकसित करना था। प...