बलरामपुर, जनवरी 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती शुक्रवार को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में 23 जनवरी को शाम छह बजे से ब्लैकआउट के पूर्वाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। यह अभ्यास सिविल डिफेंस बलरामपुर की ओर से कराया जा रहा है। यह ब्लैकआउट अभ्यास मुख्य रूप से पुलिस लाइन बलरामपुर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में किया जाएगा, जिसमें आपातकालीन बचाव व्यवस्थाओं, नागरिक सुरक्षा उपायों एवं आपदा-प्रबंधन प्रक्रियाओं का अभ्यास एवं प्रदर्शन किया जाएगा। इसका उद्देश्य युद्ध अथवा हवाई हमले जैसी विषम परिस्थितियों में जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर नागरिकों को सतर्क एवं तैयार करना है। ब्लैकआउट की तैयारियों और विभागीय समन्वय को लेकर...