लातेहार, जून 12 -- लातेहार, प्रतिनिधि। तरवाड़ीह पंचायत के बिनगाड़ा गांव का परहिया टोला में पानी की गंभीर समस्या है। उक्त टोला में दीपू परहिया, सीमन मुंडा और गोपाल प्रसाद के घर के पास जल मीनार खराब पड़ा हुआ है। इधर इस संबंध में संतोष परहिया दीपू परहिया ,भुलस परहिया, अर्जुन परहिया, ने बताया कि खराब पड़े जलमीनार और मूलभूत सुविधाओं को देने और विकसित करने को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि कई बार शिकायत किया गया। गांव में पटवन का कोई भी साधन नहीं है। एक तालाब है, जो गर्मी में सूख जाता है। खेती करने के लिए जमीन तो है परंतु पानी का अभाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...