सीतामढ़ी, अगस्त 30 -- परसौनी। थाना क्षेत्र के अंडहरा गांव निवासी सुधांशु उर्फ सुभम कुमार (22 वर्ष) पिता जीतेन्द्र पांडेय को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम अंडहरा मोड़ के पास ट्रांसफार्मर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी आधार पर थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने उसका पीछा कर दबोच लिया। तलाशी में हथियार बरामद हुआ।डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का पुराना आपराधिक इतिहास है। वह पूर्व...