बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी थाने के परसौड़ा गांव में पांच पहले एक घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके से चोरी के 5320 रुपये, तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपी ने चोरी हुए जेवर व शेष रुपये खर्च कर दिए। तिंदवारी थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से पता चला कि एक संदिग्ध व्यक्ति बेंदाघाट से जौहरपुर की तरफ जा रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि जून माह में ग्राम परसौड़ा में एक घर में घुसकर उसने जेवर व रुपये चुराए थे। उसी में से 5320 रुपये बचे हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर तमंचा व उसके कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया...