जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- परसूडीह थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो नाबालिगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। दोनों पर सोपोडेरा स्थित एक मकान में चोरी का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों सोपोडेरा इलाके में एक बंद मकान में चोरी की घटना सामने आई थी। मकान मालिक के बाहर रहने का फायदा उठाकर चोरों ने घर में घुसकर कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। घटना के बाद से पुलिस लगातार छानबीन में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना पर पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें...