छपरा, अक्टूबर 28 -- परसा/ दिघवारा, एसं/ निसं/ । जिले के परसा व दिघवारा थाना क्षेत्र में डूबने से मजदूर व किशोर की मौत हो गयी। परसा नगर पंचायत के शोभे परसा स्थित पोखरा में सोमवार को नहाने के दौरान डूबने से एक सैंतीस वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक नवादा जिला के गोदापुर थानाक्षेत्र के बेलदारी निवासी टिकोरी मांझी का पुत्र शंभु मांझी था। सोमवार को वह पोखरा में नहाने गया था और डूब गया। सीओ अनुज कुमार व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। सीओ ने शव को ढूंढने के लिए बनकेरवा से मछुआरों को बुलाया। करीब तीन बजे मजदूर का शव पोखरा से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने परिजनों की मौजूदगी में मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि ईट भट्ठे पर काम करने के लिए चार-पांच दिनों पहले वे सपरिवा...