छपरा, जून 6 -- परसा,एक संवाददाता। परसा नगर पंचायत के सभागार में शुक्रवार को नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक हुई। ईओ रजनीश कुमार की मौजूदगी व मुख्य पार्षद ऐशा खातून की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न वार्डों से वार्ड पार्षदों ने उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक करीब डेढ़ घंटे तक शांतिपूर्वक चली। बैठक के दौरान नगर पंचायत के विकास से जुड़ी पांच योजनाओं पर चर्चा हुई। ईओ रजनीश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाईट के तहत प्रत्येक बिजली के खंभों पर करीब 3000 स्ट्रीट लाइट लगाई जानी हैं। योजना के तहत नगर पंचायत शहरी क्षेत्र में थाना परिसर, कॉलेज परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित सात स्थलों पर लगाए गए वाटर एटीएम को चालू करने के साथ ही पेयजल की सुविधा तुरंत बहाल किए जाने की बात कही। बैठक के दौरान विभिन्न...