छपरा, जनवरी 14 -- -फोटो - 6 - पंजाब के लुधियाना में सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलने के बाद परसा के अन्याय गांव में रोते-बिलखते मृतक की पत्नी व अन्य परिजन। परसा,एक संवाददाता। परसा के एक युवक की सड़क दुर्घटना में पंजाब के लुधियाना में मौत हो गई। मृतक परसा थाना क्षेत्र की अन्याय निवासी रामचंद्र महतो का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश प्रसाद था। पीड़ित पिता रामचंद्र महतो ने बताया कि घटना मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे उस दौरान हुई जब रोज की तरह वह अपने कंपनी में ड्यूटी करने जा रहा था तभी लुधियाना के जनकपुर क्षेत्र के समीप गुजर रहे अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारकर जख्मी कर दिया। स्थानीय पुलिस बल की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदारों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक मुकेश दो भाईयों म...