छपरा, सितम्बर 14 -- परसा,एक संवाददाता। गंडक नदी स्थित बलिगांव घाट पर मछली मारने गए एक युवक की अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक थानाक्षेत्र के माड़र निवासी चंद्रिका मांझी का 22 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार था। परिजनों बताया कि वह मजदूर का कार्य करता था लेकिन रविवार को छुट्टी होने की वजह से वह पड़ोस के कुछ युवकों के साथ मछली मारने के लिए गंडक नदी के बलिगांव घाट पर चला गया था। उसके अन्य साथी भी कुछ दूरी पर मछली मार रहे थे। गंडक नदी घाट पर ही वंशी से मछली मारने के क्रम में अचानक उसे मिर्गी का दौरा आया। उसे गिरा देख आसपास के अन्य युवक भी जुट गए। उसे बचाने की कोशिश करते तब तक उसने दम तोड़ दिया। वह सात भाइयों में पांचवें नंबर पर था। पिताजी चंद्रिका मांझी मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आसि...