कोडरमा, सितम्बर 6 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। गया-धनबाद रेलखंड के परसाबाद स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक के पास शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने फाटक से कुछ दूरी पर शव देखा। इसके बाद उन्होंने तत्काल परसाबाद आरपीएफ को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। हजारीबाग रोड आरपीएफ प्रभारी बीके राम ने बताया कि सुबह करीब छह बजे उन्हें दूरभाष पर घटना की जानकारी मिली थी। सूचना के बाद टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है या फिर किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से...