कोडरमा, अक्टूबर 11 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परसाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को वन विभाग ने अवैध आरा मील पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान विभागीय टीम ने मौके से 42 पीस पटरा लकड़ी, एक बोटा और आरा मील में प्रयुक्त मशीनें जब्त की। वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि परसाबाद में अवैध रूप से आरा मील संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर जयनगर थाना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई की गई। मौके पर आरा मील को ध्वस्त कर दिया गया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। छापेमारी दल में प्रभारी वनपाल अनिल कुमार साव, वनों के रक्षक अभिमन्यु कुमार, पिंटू पंडित, सुनील कुमार दास, देवनारायण दास, संतोष कुमार, अनिल कुमार तथा परसाबाद पिकेट प्रभारी संजय सिंह सहित पुलिस बल के...