कोडरमा, अगस्त 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परसाबाद-दसरा रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार सुबह एक वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार परसाबाद-दसरा स्टेशन के बीच पोल संख्या 363/10 के पास डाउन लाइन पर शव देखा गया। रेल प्रशासन को सूचना मिलते ही परसाबाद कैंपिंग ड्यूटी पर तैनात आरक्षी परमेश्वर महतो और आरक्षी रवि पासवान मौके पर पहुँचे। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय चलकुसा थाना को दी गई। जांच में पाया गया कि मृतक करीब 75 वर्षीय पुरुष था, जिसका सिर बुरी तरह फटा हुआ था। घटनास्थल पर की-मैन भी मौजूद थे। कुछ ही देर बाद चलकुसा थाना के एसआई मलिक मुर्मू दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई वैध रेलवे टिकट नहीं मिला, लेकिन एक आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड से मृतक की पहचान बैजनाथ प्रसा...