अयोध्या, दिसम्बर 24 -- अयोध्या, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार बानियान के निर्देशन में मिल्कीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत परसावा में सम्पूर्ण स्वास्थ्य संतृप्तता अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत में 251 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 1175 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की छह टीमें बनाई गई थी। इस अभियान में डीआईओ पीसी भारती, डिप्टी सीएमओ डा. दीपक पांडे, डिप्टी सीएमओ डा. वीपी त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ डा. राजेश चौधरी, डा. नीरज शर्मा, डा. अरविंद सिंह, डीपी सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, सद्दाम, मनोज त्रिपाठी, विक्रांत वैश, सुशील वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...