बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले की हर्रैया सर्किल के परसरामपुर थाने का डीआईजी बस्ती रेंज संजीव त्यागी ने बुधवार/ गुरुवार की मध्यरात्रि औचक निरीक्षण किया। देर रात डीआईजी के पहुंचते ही थाने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई से लेकर सभी रजिस्टरों की जांच करने के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। कार्यालय व थाना परिसर की प्रतिदिन साफ-सफाई का निर्देश देते हुए कहा कि लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करें। थाना परिसर में खड़े माल मुकदमाती, लावारिस आदि वाहनों का निस्तारण ऑपरेशन क्लीन के तहत कराने का निर्देश दिया। डीआईजी ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्पडेस्क, मिशन शक्ति केन्द्र, सीसीटीएनएस कार्यालय, बंदीगृह आदि का निरीक्षण किया। कार्यालय के अभिलेखों का न...