सुपौल, सितम्बर 7 -- सुपौल, वरीय संवाददाता परसरमा से लेकर अररिया जिले तक राष्ट्रीय राजमार्ग 327-ई का हाइब्रिड एन्यूटि मोड पर विकास कराया जाएगा। इस बाबत सुपौल जिला अंतर्गत प्रस्तावित सड़क की सीमा के तहत आने वाली भूमि के अर्जन के लिए जिले के सदर प्रखंड सुपौल, पिपरा व त्रिवेणीगंज अंचल में स्थित विभिन्न मौजों की कुल 138.3032 यानी कुल 341.7472 एकड़ भूमि के अर्जन के लिए उप महाप्रबंधक तकनीकी सह परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पकाई से अधियाचना भेजी गई है। इस तय भूमि के अर्जन को लेकर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने आदेश जारी किया है। जमीन के प्रकार व उसके सत्यापन को अमीन व आरओ की तैनाती इस अधियाचना के तहत सदर प्रखंड सुपौल के परसरमा-परसौनी, दुधामलिकाना, सिमरा, सुखपुर सोल्हनी, मल्हनी, कर्णपुर, खरैल, मरिचा, नगर पालिका के वार्ड सात, 12...