गोड्डा, सितम्बर 3 -- पथरगामा। पथरगामा प्रखंड अंतर्गत परसपानी रंगमंच मैदान में आगामी 6 सितम्बर को आयोजित होने वाले करमा महोत्सव को लेकर तैयारियों का आगाज़ हो चुका है। महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोहर महतो के नेतृत्व में स्थल का निरीक्षण किया गया एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मनोहर महतो ने बताया कि इस वर्ष करमा महोत्सव में लगभग 10 से 15 हजार करमैतीन (करम पर्व में भाग लेने वाली बहनें) शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव की ओर से तमाम जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मंत्री महोदय आयोजन को लेकर बेहद संजीदा हैं और प्रत्येक पहलू पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी प्रतिभागी को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष क...