रामपुर, जून 16 -- परशुपुरा गांव में आठ दिन से अंधेरी छाई हुई है। गांव में लगे दोनों ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं जबकि बिजली विभाग उन्हें बदलवा नहीं पा रहा है। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है। सैदनगर के मानकपुर बंजरिया बिजली घर से जुड़े क्षेत्र के गांवों में ट्रांसफार्मर फूकने की वजह से कई-कई दिन विद्युत आपूर्ति ठप रहती है। परशुपुरा गांव में बिजली सप्लाई के लिए दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। 8 दिन पूर्व दोनों ट्रांसफार्मर भीषण गर्मी के चलते फूंक गए थे। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए बिजली कर्मचारी के लगातार चक्कर काटे लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। रविवार को जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने जिला अधिकारी से शिकायत कर ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...