रिषिकेष, जून 16 -- परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें फूल सिंह लोधी ने अध्यक्ष और मनोहर सिंह सैनी ने सचिव पद की शपथ ली। सोमवार को परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। समारोह में पहुंचे विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि अधिवक्ता समाज का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। इस पेशे से जुड़े लोग समाज को विधिक जानकारी देने के साथ उन्हें सही रास्ता दिखाने का कार्य करते हैं। डोईवाला नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वह पिछले माह डोईवाला में उपकोषागार खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिले थे, इसके बाद अब जल्द ही उपकोषागार अस्तित्व में दिखाई देगा। उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्री करना कई मामलों में विधिक त्रुटि पूर्ण होगा। यूसीसी लागू करने का वह विरोध नहीं...