बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- परवलपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गदायचक गांव में शनिवार को मुहाने नदी में एक बालक डूब गया था। रविवार को उसका शव नदी से बरामद किया गया। मृतक परवलपुर बाजार निवासी नरेश यादव का पुत्र सत्येन्द्र कुमार है। परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गदायचक सूर्य मंदिर के पास मुहाने नदी में नहाने के लिए गया था। तभी गहरे पानी में डूब गया। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया। बाद में देर रात तक एनडीआरएफ की टीम में उसकी तलाश करती रही। सुबह में नदी में शव छहलाया तो उसे बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...