जौनपुर, दिसम्बर 27 -- जौनपुर, संवाददाता परम्परागत खेती से हटकर स्ट्राबेरी की खेती किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में लाभकारी साबित हो रही है। जौनपुर के कृषक भी इससे अछूते नही है। विकासखंड खुटहन के ग्राम सलेमपुर निवासी कृष्ण कुमार यादव परम्परागत खेती के अवाला मल्चिंग के साथ स्ट्राबेरी की खेती कर रहे है। उन्होंने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत स्ट्राबेरी की खेती करके एक नया कीर्तिमान रचा है। उनका कहना है कि लगभग 80000 लागत लगाकर मात्र 4 माह में 3.5 से 4 लाख रुपये तक की बचत हो जाती है। उद्यान विभाग के मार्गदर्शन और बागवानी मिशन के तहत मिले अनुदान ने उन्हे आधुनिक खेती करने मे मदद की। कृष्ण कुमार ने विन्टर डाउन प्रजाति की स्ट्राबेरी लगायी है जो बाजार में 370-400 रुपए किलो तक लोकल मार्केट मे ही बिक जा रही है। इसके अतिरिक्त कृष्ण कु...