लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- सीतापुर रोड पर हुए हादसे के बाद परिवहन विभाग सवारियां भरकर अवैध रूप से दौड़ रहे वाहनों पर शिकंजा कसते हुए वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। एआरटीओ प्रशासन ने शनिवार को कई रोडों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों को दर किनार कर सवारियां ले जाते मिले 22 वाहनों को सीज किया गया। इन वाहनों की सवारियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य तक भेजा गया। वहीं कई वाहनों का चालान किया गया। इससे अवैध तरीके से वाहन चलाने वालों में हड़कम्प मचा है। एआरआरटीओ प्रशासन शांतिभूषण पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को सीतापुर रोड, बहराइच रोड और गोला रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान फिटनेस, बीमा न होने के बाद भी सवारियां ले जाते मिले और परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए मिले वाहनों को सीज किया गया। इसके अलावा कई वाहनों का चालान कि...