सिद्धार्थ, जनवरी 12 -- पचमोहनी, हिन्दुस्तान संवाद। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के करही खास गांव के उत्तर स्थित बाग में हरे-भरे आम और महुआ के पेड़ों का कटान धड़ल्ले से हो रहा है। आरोप है कि पूरी तरह स्वस्थ पेड़ों को कागजों में सूखा, रोगग्रस्त दिखाकर कटान का परमिट हासिल कर उसी की आड़ में हरियाली को नष्ट किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पर्यावरण प्रेमियों में गहरी नाराजगी है। क्षेत्र के मजहर आलम, सुखराम प्रजापति, राम बिलास, समीम आदि ग्रामीणों का कहना है कि यह बाग वर्षों से गांव की पहचान रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कटान करने वाले लोग पेड़ों को जानबूझकर गलत तरीके से रोगग्रस्त या क्षतिग्रस्त दर्शाकर परमिट ले लेते हैं। विभागीय स्तर पर बिना मौके पर जांच किए ही अनुमति जारी कर दी जाती है, जिससे अवैध कटान...