हरिद्वार, जून 17 -- योग दिवस के उपलक्ष्य में परमार्थ आश्रम घाट पर विशेष योग शिविर 20 जून को सुबह लगेगा। इसमें बड़ी संख्या में योग प्रेमी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। योगाचार्य स्वामी निरंजन ने बताया कि यह शिविर योग दिवस की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। बताया कि परमार्थ आश्रम में प्रतिदिन योग शिविर आयोजित किया जाता है, लेकिन 20 जून को विशेष आयोजन रखा गया है। इसमें अधिक संख्या में लोग भाग लेंगे। इस दिन नगर विधायक मदन कौशिक, हरिद्वार की मेयर किरण जैसल और स्थानीय पार्षद सुनीता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा शहर के कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शिविर में भाग लेकर योग के महत्व को रेखांकित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...