अररिया, अक्टूबर 7 -- सैकड़ों घर जलमग्न, लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन को मजबूर फारबिसग् के पिपरा पंचायत टप्पू टोला समेत आसपास के तीन टोले बाढ़ की चपेट में फारबिसगंज, निज संवाददाता। परमान नदी का बांध टूटने से फारबिसगंज प्रखंड के पिपरा पंचायत स्थित टप्पू टोला समेत आसपास के तीन टोले पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। देर रात करीब 15 से 25 फीट तक बांध टूटने से पानी ने गांवों में तबाही मचा दी। देखते ही देखते सैकड़ों घरों में पानी घुस गया। लोग बच्चों, मवेशियों और जरूरी सामानों को लेकर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की देर रात से ही पानी का बहाव तेज हो गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब हालत यह है कि घरों के चूल्हे तक डूब चुके हैं, बिस्तर और कपड़े पानी में बह गए हैं। महिलाएं और बुजुर्ग बच्...