वाराणसी, जून 10 -- वाराणसी। परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में पोर्टेबल स्विमिंग पूल लगाने का फैसला किया गया है। इसकी लंबाई 25 मीटर होगी। शुरू में गहराई चार फीट होगी। यह छह लेन का होगा। उत्तर प्रदेश एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन डॉ एके सिंह ने बताया कि ट्रांस वरुणा क्षेत्र के लोगों के लिए स्विमिंग पूल की सुविधा नहीं है। इस कमी को दूर करने के लिए पोर्टेबल स्विमिंग पूल की सुविधा दी जाएगी। पूल का पानी साफ रहे इसके लिए बालू पर आधारित सिस्टम काम करेगा। इसे नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर उत्तर प्रदेश एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब संचालित करेगा। वहीं, परमानंदपुर के आदर्श तालाब में 35 बालकों ने ग्रीष्मकालीन शिविर में एनआईएस कोच चंद्रशेखर तुलस्यान की देखरेख में अभ्यास किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...