मिर्जापुर, दिसम्बर 28 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के रतनगंज स्थित गुरुद्वारा में शनिवार को सिखों दस वें गुरु,गुरु गोविंद सिंह का 359 वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह अखंड पाठ के समापन के बाद भाई कमलजीत सिंह हुजुरी जत्था,गुरुनानक स्कूल ब्वायज व गर्ल्स व पटियाला के प्रिंस सिंह हरिजस कीर्तन दरबार ने साध संगत को निहाल कर दिया। इसके बाद सोरपा भेंट किया गया। इस अवसर पर आयोजित अटूट लंगर में लोगों ने छककर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित गुरु सभा में गुरुद्वारे के प्रधान जसबीर सिंह चड्योक ने गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु तेग बाहादुर सिंह के पुत्र व सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह का जन्म पाच जनवरी 1699 को पटना में हुआ था। पिता के बलिदान के बाद 11 जनवरी-1675 को गूरूगद्दी पर विराजमान हुए। सन 16...